गाड़ी से उतरते UP बीजेपी अध्यक्ष चोटिल, सर्जरी

मेरठ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चोटिल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी उंगली का ऑपरेशन किया। कल सुबह उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी। गाड़ी से उतरते हुए दरवाजे की चपेट में आने से स्‍वतंत्र देव की आधी उंगली कट गई थी।

अडिशनल चीफ सेक्रटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि स्वतंत्र देव सिंह के दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी है। मुजफ्फरनगर में उनका इलाज किया जा रहा है। डीएम, एसएसपी और वरिष्ठ नेता उनके साथ हैं। उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है। वहींं, बीजेपी नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव मुजफ्फरनगर में एआरटीओ ऑफिस का उद्घाटन करने के लिए आए थे।

आपको बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही स्वतंत्र देव सिंह काफी सक्रिय हैं। सोमवार को वह बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचे। दिल्ली से गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए वह मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता दिलाई और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *