गला साफ कर रहे थे, पेट में चला गया टूथब्रश

नई दिल्ली/आगरा 
टूथ ब्रश करने के दौरान गले के ज्यादा भीतर तक सफाई न करें यह खतरनाक साबित हो सकता है। आगरा और दिल्ली में दो ऐसे ही केस हुए। सफाई के दौरान ब्रश पेट में चला गया। शुक्र है डॉक्टरों ने दोनों की जान बचा ली। पहले मामले में आगरा निवासी गौरव को एक बाबा ने गले की गंदगी की सफाई करने की सलाह दी। बाबा की सलाह पर गौरव टूथ ब्रश से गले की अंदर तक सफाई करने लगा। इसी दौरान ब्रश उसके पेट के अंदर चला गया। आनन-फानन में उसे एम्स की इमर्जेंसी में लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने इंडोस्कोपी की मदद से ब्रश बाहर निकाला। यह मामला अक्टूबर का है।  
 
दिसंबर में दिल्ली का सीमापुरी निवासी आदिब भी एम्स की इमरजेंसी में पहुंचा। आदिब का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि वह मुंह के पीछे का हिस्सा साफ कर रहा था, इसी क्रम में ब्रश अंदर चला गया। आदिब ने कहा कि उसने ब्रश निकालने की कोशिश की तो वह और अंदर चला गया। डॉक्टर ने बताया कि आदिब पेट में दर्द की शिकायत लेकर आया था। जब हमने सीटी स्कैन किया तो पता चला कि पेट के अंदर ब्रश है, इस वजह से उसे खाने पीने में भी दिक्कत हो रही थी। 

एम्स के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. अनूप सराया कहते हैं कि कई बार ब्रश पेट के अंदर जाने के मामले पहले भी आ चुके हैं। यह बहुत ही कॉमन है। उन्होंने तीन ऐसे मामले में इंडोस्कोपी से ब्रश को पेट से निकाला है। उन्होंने कहा कि आजकल स्लिम होने के लिए लड़कियां खाना खाकर उल्टी कर देती हैं। उल्टी करने के लिए वो ब्रश के पिछले हिस्से को गले में डालती हैं। इसी क्रम में ब्रश अंदर चला जाता है। उन्होंने कहा कि आजकल लोग बाबा के कहने पर कुछ भी करने लगते हैं। खासकर मेडिकल से जुड़े और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली बात पर तो बिल्कुल ध्यान न दें। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *