गरीबों को शव-वाहन नि:शुल्क मिलेगा : मंत्री डॉ. साधौ

भोपाल

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल गरीबों को नि:शुल्क शव-वाहन उपलब्ध करवायेंगे। इसकी शुरूआत गांधी मेडिकल कॉलेज के हमीदिया अस्पताल से शुरू की जाकर सभी अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी। यह निर्णय आज चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में हुई गांधी मेडिकल कॉलेज समिति‍की सामान्य बैठक में लिया गया। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, संचालक चिकित्सा ‍िशक्षा डॉ. उल्का श्रीवास्तव, अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. अरूणा कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैक्टिरिया फ्री होंगे ऑपरेशन थियेटर

मंत्री डॉ. साधौ ने हमिदिया में निर्माणाधीन ए और बी ब्लॉक में बन रहे 12 ऑपरेशन थियेटर को बैक्टिरिया रहित बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ कोटिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थियेटर बनाने में सर्वश्रेष्ठ आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करें। ऐसे निर्माण बार-बार नहीं होते। बैठक में बताया गया कि दोनों अस्पतालों का 70 से 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्षा के बाद कार्य को तेजी से समाप्त किया जा सकेगा। डॉ. साधौ ने स्त्री रोग और शिशु रोग विभाग एक ही भवन में करने के निर्देश दिये। निर्णय लिया गया कि बी ब्लॉक में 9 मंजिल तक स्त्री रोग एवं शिशु रोग विभाग रहेंगे। अभी सुल्तानिया अस्पताल में स्त्री रोग और कमला नेहरू अस्पताल में शिशु चिकित्सालय है।

एक नवम्बर से शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में पहली बार गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में ओपन हार्ट सर्जरी की गयी। अब एक नवम्बर से किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट भी काम करना आरम्भ कर देगी। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। वर्तमान में 3 शिफ्ट में प्रतिदिन 16-17 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *