एक्शन में कमलनाथ सरकार: 2 सहकारी बैंकों पर FIR, प्रोफेसरों को मिला सातवां वेतनमान

भोपाल 
किसानों के नाम पर कर्ज़ घोटाला करने वाले सहकारी बैंकों और उनके स्टाफ के खिलाफ कमलनाथ सरकार एक्शन में आ गई है. सागर और कटनी में दो प्रबंधकों के ख़िलाफ FIR दर्ज की गई है. कटनी में फर्ज़ी ऋण मामले में जरवाही समिति प्रबंधक लक्ष्मीकांत दुबे के खिलाफ धारा 420, 409, 201 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. माधव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

दूसरी रिपोर्ट सागर में दर्ज की गयी. यहां कर्ज़ घोटाला करने पर ज़िला सहकारी बैंक के तत्कालीन सोसायटी प्रबंधक, शाखा प्रबंधक और सोसायटी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. यहां एक मृत किसान मुकुंदी आदिवासी के नाम पर लोन निकाला गया था. मुकुंदी सरदई गांव का रहने वाला था. 23 जनवरी को सागर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *