गरीबों के विकास के लिए बहुत काम किए मोदी ने: शाह

 
अलवर 

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए बहुत काम किए हैं। उन्होंने यहां बीबी रानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘इन पांच साल में नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के घर में आमूल चूल बदलाव परिवर्तन लाने का काम किया है। देश की सात करोड़ गरीब महिलाओं के घर में चूल्हा हटाकर गैस सिलेंडर लगाने का काम भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।'

शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 7 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर, हर घर में बिजली, 8 करोड़ गरीबों के घर शौचालय बनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा,‘इस देश की जनता 70 साल से जिस प्रकार के नेतृत्व की राह देख रही थी वह नेतृत्व उसने नरेंद्र मोदी में पाया है। देश की जनता राह देखती थी कि कोई नेता आए, हमारे लिए परिश्रम करे। खुद के परिवार के लिए न करे, खुद के बाल बच्चों के लिए न करे, खुद के लिए न करे हमारे लिए परिश्रम करे ऐसा नेता चाहती थी।'

उन्होंने आगे कहा,‘20 साल से 365 दिन 18 घंटे काम करने वाला यह व्यक्ति नरेंद्र मोदी खुद के लिए कभी नहीं जिया। देश के गरीबों के लिए, युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए दलितों के लिए, आदिवासियों के लिए जिया।' शाह ने कहा,‘ अभी छोटे और लघु किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार दे रही है। लेकिन नई सरकार बनने पर सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।' उन्होंने कहा,‘ जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने वाले नारे लगे थे तो राहुल बाबा इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहते हैं राहुल बाबा हमें गाली देनी है तो दो पर नरेन्द्र मोदी सरकार में जो भी भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा वो जेल की सलाखों के पीछे होगा।' 

जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर उन्होंने कहा,‘ हमने तय किया है एक बार अलवर की जनता बाबा बालकनाथ को जिता दे, मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद धारा 370 को हम हटा देंगे।' घुसपैठ की समस्या पर शाह ने कहा,‘यह कांग्रेस पार्टी कुछ भी कहे मैं बता देता हूं भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक एनआरसी बनेगा और हम घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *