गत अक्टूबर से फरवरी तक की तुलना में इस वर्ष 435 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली सप्लाई

भोपाल
इस रबी सीजन में पिछले अक्टूबर से फरवरी माह की तुलना में इस वर्ष 435 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली की सप्लाई की गयी। गत वर्ष 3285 करोड़ यूनिट विद्युत सप्लाई की तुलना में इस वर्ष 3720 करोड़ यूनिट सप्लाई की गयी।

एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार इस रबी सीजन में  अभी तक 108 दिन बिजली की माँग 12 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई। इस रबी सीजन में 27 दिन बिजली की अधिकतम माँग 11 से 12 हजार मेगावाट के बीच रही। पचास दिन 12 से 13 हजार और 57 दिन 13 से 14 हजार मेगावाट के बीच बिजली की माँग रही। वहीं 5 जनवरी 2019 को विद्युत माँग 14 हजार 89 मेगावाट दर्ज हुई।

डॉ. गोयल ने बताया कि दिसंबर-2018 में बिजली की कुल सप्लाई 790 करोड़ 30 लाख यूनिट की गई थी। वर्ष 2017 में इस माह में 708 करोड़ 89 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई थी।

इसी तरह जनवरी-2019 में बिजली की कुल सप्लाई 761 करोड़ 5 लाख यूनिट की गई थी। पिछले वर्ष इस माह में 688 करोड़ 5 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई थी। फरवरी माह 2019 में 631 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, जबकि पिछले वर्ष इस माह में 549 करोड़ 2 लाख करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *