खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग को हाथियों ने कुचला, मौत

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में हाथी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है. कुछ ऐसा ही मामला आरंग इलाके में सामने आया. यहां हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग ग्रामीण को बेरहमी से कुचल दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण रखवाली के लिए रात अपने खेत के पास सो रहा था. आधी रात हाथियों के दल ने उसे कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद से ही इलाके में देहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है.

जानकारी के मुताबिक आरंग के नजदीक हाथी के कुचलने से बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना गुदगुदा गांव की है, जहां ग्रामीण डोमार साहू राते में अपने खेतों की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था. इसी दौरान हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया. डोमार साहू रानीसागर गांव का रहने वाला था और गुदगुदा गांव में खेती कर रहा था. धान की फसल काटने के बाद डोमार साहू उसकी रखवाली कर रहा था. गौरतलब है कि आरंग के गुल्लू क्षेत्र में दो दिनों से हाथियों का दल पहुंचा हुआ है और उसी दल ने ग्रामीण को कुचला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *