खुलासा : आधार कार्ड के जरिये राशन बांटने में हुआ घोटाला

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भ्रष्टाचार और खाद्यान्न चोरी रोकने के लिए  इसे ‘आधार’ से जोड़ा था। पर कुछ दुकानदारों ने इसमें भी सेंध लगाकर  कालाबाजारी शुरू कर दी। पीडीएस में ‘आधार’ के दुरुपयोग कर राशन की कालाबाजारी को लेकर देशभर में  कुल 517 एफआईआर दर्ज हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। जांच के बाद 557 पीडीएस की दुकानदारों को निलंबित किया गया और 984 पीडीएस को रद्द भी किया गया है।

अधिकारी भी नपे : आधार के दुरुपयोग के मामले में विभिन्न राज्यों  के सात अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। इनमें तीन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई और चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

ऐसे करते थे गड़बड़ी
दुकानदार लाभार्थी के आधार से पहले माह ऑनलाइन राशन देता था, दूसरे माह ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ मशीन में उस उपभोक्ता का आधार नंबर डालकर राशन बाजार में बेच देता था।

859 नंबरों का दुरुपयोग
कई शहरों में 859 आधार नंबरों दो लाख से अधिक बार दुरुपयोग किया गया। कई बार एक ही नंबर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खाद्यान्न जारी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *