खुद को आतंकी कहने पर बौखलाई भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- वे सभी देशद्रोही, मैं कार्रवाई करूंगी

भोपाल
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) अपने निर्वाचन से पहले से विवादों में रही हैं. सांसद बनने के बाद से भी वे लगातार विवादों में रह रही हैं. एक टिप्पणी के मामले में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उनसे इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने कहा था कि वे प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करेंगे. इसके बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है.

अनेक विवादों के बाद बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुद को आतंकवादी कहे जाने पर प्रज्ञा ठाकुर बौखला गई. उन्होंने कहा है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कांग्रेस के स्टूडेंट विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Students Union of India) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उन्हें आतंकवादी कहा, ये शब्द अवैध और अभद्र हैं. उन्होंने एक महिला सांसद को गाली दी जो एक संवैधानिक पद पर है, वे सभी देशद्रोही हैं. मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *