खाद-बीज के उठाव में आई तेजी : खेती किसानी में जुटे किसान

बालोद
बालोद जिले मेें समय पर खाद-बीज का भण्डारण और वितरण होने से किसान खेती-किसानी के काम में जुट गए हैं। वे सहकारी समितियों से खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज का उठाव तेजी से कर रहे हैं। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ में धान बोआई कर खेत से लौट रहे किसान चमार सिंह और राम्हू राम ने बताया कि उन्होंने खरीफ फसल के लिए रासायनिक खाद यूरिया, डी.ए.पी. और पोटाश का उठाव सहकारी समिति से किया है। इसी प्रकार ग्राम खल्लारी के किसान राम प्रसाद, जयराम और धन्नूराम ने बताया कि उन्हें आज सहकारी समिति खल्लारी से रासायनिक खाद, यूरिया, पोटाश और डी.ए.पी. मिला है। इसका वे उचित मात्रा में उपयोग कर अधिक फसल का उत्पादन कर सकेंगे।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि सहकारी समितियों में खरीफ सीजन के लिए अब तक रासायनिक खाद यूरिया का भण्डारण 14,858 टन किया गया, जिसमें से 11,780 टन किसानों को वितरण किया गया है और 3074 टन शेष है। सुपर फास्फेट का भण्डारण 3,432 टन किया गया, जिसमें 2558 टन किसानों को वितरण किया गया है और 874 टन शेष है। डी.ए.पी. का भण्डारण 11,326 टन किया गया, जिसमें से 8607 टन किसानों को वितरण किया गया है और 2719 टन शेष है। एनपीके का भण्डारण 1258 टन किया गया, जिसमें से 867 टन किसानों को वितरण किया गया है और 391 टन शेष है। इसी प्रकार खरीफ हेतु धान बीज का भण्डारण 25,610 क्ंिवटल किया गया, जिसमें से 20,189 क्विंटल किसानों को वितरण किया गया है और 5,420 क्विंटल धान बीज शेष है। अरहर बीज का भण्डारण 37.50 क्विंटल किया गया, जिसमें से 11.58 क्विंटल किसानों को वितरण किया गया है और 25.92 क्विंटल शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *