ख़ुशियों के लिए एक पहल जरूरत की सामग्री पाकर बच्चो के चेहरों पर आई मुस्कान

 

अजनिया शासकीय स्कूल में संकल्प सोसायटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

ख़ुशियों के लिए एक पहल जरूरत की सामग्री पाकर बच्चो के चेहरों पर आई मुस्कान

लंच बाक्स पानी की बोतल, दवाइयां पाकर खिलखिलाए बच्चे के चेहरे

छिंदवाड़ा

शासकीय हाई स्कूल अजनिया में जरूरतमंद ऐसे छात्र छात्राएं जो विद्यालय मे विध्या अध्ययन कर रहे है उन्हें शाला मे प्रतिदिन पढ़ाई करने प्रोत्साहित करने हेतू अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे स्थानीय शासकीय हाई स्कूल अजनिया मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम बच्चो को जरूरत की सामग्री वितरण की गई कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी श्यामल राव, संस्था सचिव संदीप अग्निहोत्री , अध्यक्ष डा.चंद्रकांत विश्वकर्मा, अधिवक्ता डी एस चौरे अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । आयोजन संकल्प महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया संकल्प सोसायटी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आराधना शुक्ला , संरक्षक श्रीमती निर्मला घई, निशा यादव,अर्पिता शुक्ला, नंदनी बाजपेई, आशीष वर्मा की उपस्थिति मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत उपस्थित सदस्यों मे निर्मला घई ने छात्रो को बेड टच गुड टच की बारिकियों को समझाकर उन्हें सुरक्षित रहने की बात कही । डा. इन्द्रा ठाकुर ने छत्राओ/छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण कर बालिकाओं को स्वस्थ रहने के तरीकों से अवगत कराया । शिशु रोग विशेषज्ञ डा.पवन नंदुलकर ने छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी उपचार करने की सलाह दी एवम दवाई भी जरूरतमंद को प्रदान की । संस्था ने अंकुर अभियान के तहत शाला परिसर मे पौधरोपण किया एवम संरक्षण का संकल्प लिया । वही संस्था द्वारा अध्ययनरत छात्रो को विध्या अध्ययन को प्रोत्साहन करने हेतु 48 छात्रो को टिफिन बाक्स एवं पानी बोतल भी प्रदान की गई सामग्री पाकर छात्र फूले नहीं समाये । कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि श्यामल राव द्वारा छात्रो को निरंतर पढ़ाई करने व अच्छे छात्र बनने एवम शासन के कुछ चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने शाला के शिक्षक प्राचार्य डा.फारूकी ,श्रीमती प्रमिला बेले,जितेंद्र कुमार सोनी ,शोभना वत्रा,दीप्ति,किशोर मंडराह,आशुतोष भार्गव का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का आभार संस्था अध्यक्ष चंद्रकांत विश्वकर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *