क्वारेंटाइन सेंटर के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया होटल

रायपुर
देश-दुनिया में कोरोना से निपटने के लिए सरकारों के साथ अब निजी क्षेत्रों के लोग भी सामने आ रहे है। राजधानी के प्रतिष्ठित व्यवसायी और महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष ललित पटवा ने भी कारोना से लड?े के लिए अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने होटल को क्वारेंटाइन सेंटर या अस्थाई अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। चूंकि होटल कार्बिज टॉवर रामकृष्ण केयर अस्पताल और एमएमआई जैसे चिकित्सा संस्थानों के बेहद करीब है। ऐसे में यहां अस्थाई अस्पताल या क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से प्रभावितों के उपचार में मदद मिलेगी। 50 से अधिक कमरों वाले इस सुसज्जित  होटल को सरकार के गाइडलाइन के अनुरुप बंद कर दिया गया है।

ललित पटवा ने बताया किपूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है, छत्तीसगढ़ में तीन पॉजीटिव मरीज जाने के बाद सतर्कता और बरतनी होगी। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों के लोगों को सामने आकर पहल करनी होगी इसलिए उन्होंने अपने होटल को अस्थाई अस्पताल या क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया है। कोरोनो बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे सभी कदम सराहनीय है, लोगों को सतर्कता बरतते हुए केवल सहयोग करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *