क्वारंटाइन सेंटर से भागा युवक केस दर्ज होते ही वापस लौटा

रायपुर। सेजबहार इलाके के धनेली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक भाग निकला,लेकिन जैसे ही उसे अपने  खिलाफ केस दर्ज होने की बात पता चली तो वह वापस लौट आया। वापस लौटे युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन कर दिया है। इधर पंचायत के सरपंच की शिकायत पर मुजगहन थाना पुलिस ने सेंटर से भागने के मामले में युवक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। पुलिस के मुताबिक धनेली के सरपंच संदीप वर्मा ने शिकायत दर्ज कराया कि कोरोना वायरस को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार द्वारा धनेली के स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के ग्राम मुढीचौरहा में रहकर पढ़ाई कर रहे धनेली गांव के ही पारस चक्रधारी (26) पिता शिवकुमार चक्रधारी एवं विनय वर्मा (23) पिता राकेश वर्मा गत 13 मई को लौटे थे।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने दोनों को स्कूल स्थित सेंटर में क्वारंटाइन कर रखा था। गुरुवार की शाम को विनय वर्मा बिना बताए सेंटर से भाग निकला। आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने विनय वर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269 के तहत अपराध कायम कर लिया। इधर शुक्रवार को सुबह जब विनय को थाने में केस दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह वापस लौट आया। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बाद युवक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटर से भागकर वह कहां गया था, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *