क्राइस्टचर्च में जब खुद गेंदबाजी को उतर आए टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली

 
क्राइस्टचर्च

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली खुद गेंदबाजी को उतर आए। तब मेजबानों को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी।

भारतीय कप्तान पारी का 35वां ओवर करने उतरे। पहली बॉल उन्होंने जब लाइन से थोड़ा बाहर फेंकी तो खुद जसप्रीत बुमराह उनके पास हंसते हुए पहुंच गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने चौका जड़ दिया। हालांकि कोहली ने अपने ओवर में 4 ही रन दिए।
 

भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन हरा दिया और 2 मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को 132 रन का आसान सा टारगेट मिला जिसे उसने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *