रोहित के शतक से अफ्रीका के सामने पहाड़ सा लक्ष्य, चौथे दिन स्टंप्स तक 11/1

 
विशाखापत्तनम 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा कर 11 रन बनाए हैं.
 
दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 384 रन पीछे हैं जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं. स्टंप्स के समय एडेन मार्करम 18 गेंदों पर तीन रन और थ्यूनिस डी ब्रयूइन 20 गेंदों पर एक चौके की मदद पांच रन बना लिए हैं. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को अब तक एक सफलता मिली है. जडेजा ने डीन एल्गर (2) को आउट किया.

भारत ने अफ्रीका को दिया 395 रनों का टारगेट

दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली थी. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाए.  रोहित शर्मा ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर डेब्यू करते हुए एक ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया है.

रोहित शर्मा ने 149 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा सात छक्कों की मदद से इस मैच में अपना दूसरा शतक जमाया. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 148 गेंदों पर 81 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबाडा के हिस्से एक-एक विकेट आया.

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली. दक्षिण अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक का अहम योगदान रहा है. एल्गर ने 160 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 287 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित चार छक्के लगाए.

डि कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 164 रनों की पार्टनरशिप हुई. इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया. फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर ने पांचवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े.

रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए

रविचंद्रन अश्विन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटके. अश्विन ने एडेन मार्करम, थ्यूनिस डी ब्रुइन, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डि कॉक, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज और कैगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया. रवींद्र जडेजा ने दो सफलताएं अर्जित कीं. ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *