कौशांबी लोकसभा सीट: मोदी लहर में खिला था कमल

 
नई दिल्ली 

उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट का गठन प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाओं और कौशाम्बी जिले को मिलाकर साल 2008 में किया गया था. फिलहाल यहां से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर सांसद हैं. इस संसदीय सीट पर रघुराज प्रताप सिंह (उर्फ राजा भैया) का काफी राजनीतिक दखल है. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी की निगाहें कौशाम्बी सीट पर हैं. कौशाम्बी प्रयागराज शहर से 55 किमी की दूरी पर स्थित है. यह प्रदेश के पिछड़े जिलों में शामिल है. इस शहर को अति पिछड़ा अनुदान निधि मिलती है. यहां शिक्षा, रोजगार, पेयजल संकट जैसी बुनियादी जरूरतें मुंह फैलाए खड़ी हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कौशाम्बी लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. यह सीट शुरुआत से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर अभी तक दो पार चुनाव हुए हैं. इस सीट से एक बार सपा और एक बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कौशाम्बी लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुए थे और समाजवादी पार्टी के नेता शैलेन्द्र कुमार जीतकर सांसद बने थे. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर उतरे और मोदी लहर में जीत हासिल की.

सामाजिक ताना-बाना
कौशांबी की आबादी 15 लाख 99 हजार 596 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 38 हजार 485 और महिलाओं की संख्या 7 लाख 61 हजार 111 है. यहां की औसत साक्षरता दर 61.28% है. कौशाम्बी देश के 250 अति पिछड़े जिलों में शामिल है. कौशांबी की 85 प्रतिशत आबादी हिंन्दुओं की और 13 प्रतिशत संख्या मुस्लिमों की है. कौशांबी लोकसभा सीट पर उतर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें प्रतापगढ़ जिले की कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट शामिल हैं, जबकि कौशांबी जिले की मंझनपुर, चैल और सिराथू सीट हैं. इनमें से बाबागंज और मंझनपुर की विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में कौशांबी संसदीय सीट पर 52.38 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने सपा के शैलेंद्र कुमार को 42 हजार 900 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने 3 लाख 31 हजार 724 वोट हासिल किया. वहीं, सपा के शैलेंद्र कुमार को 2 लाख 88 हजार 824 वोट और बसपा के सुरेश कुमार पासी को 2 लाख 1 हजार 322 वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र कुमार को सिर्फ  31 हजार 905 वोट मिले थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड
कौशांबी लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव जीतने वाले विनोद कुमार सोनकर की लोकसभा में 86 फीसदी उपस्थित दर्ज की गई. इस दौरान उन्होंने सदन में 148 सवाल उठाए और 75 बहस में हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *