‘कोहली में दिखती है गांगुली की झलक, विदेशी जमीन पर टीम को बनाया आक्रामक’

 
नई दिल्ली 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि भारत टेस्ट में इस समय नंबर-1 टीम है और इसका काफी हद तक श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्यार और सम्मान को जाता है. जहीर उन खिलाड़ियों में से रहे हैं जो गांगुली, धोनी और कोहली (आईपीएल) की कप्तानी में खेल चुके हैं. जहीर का मानना है कि कोहली कप्तान के तौर पर काफी हद तक गांगुली से मिलते हैं.

विराट की कप्तानी में गांगुली की झलक
जहीर खान ने कहा, 'गांगुली ने हमें विश्वास दिलाया था कि हम विदेशों में भी जीत सकते हैं और हमें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया था. धोनी मुश्किल परिस्थतियों में शांत रहते थे लेकिन उनकी मानसिकता आक्रामक थी. हमने उनकी कप्तानी में विश्व कप जीता, इसलिए उनकी कप्तानी में खेलना बेहद खास है.'

जहीर खान ने कहा, 'विराट काफी हद तक गांगुली की तरह हैं, वह अपने फैसलों में काफी बोल्ड हैं और हमेशा टीम को प्रेरित करते रहते हैं. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म भी उनकी कप्तानी में दिखती है. मैं चाहता हूं कि वह एक दिन विश्व कप जीतें.' जहीर खान ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास वर्ल्ड क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है.

भारत के पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज
जहीर ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले कहा कि भारत में यह तेज गेंदबाज बनने का सही समय है. जहीर ने कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देखकर और ज्यादा खुशी मिलती है, क्योंकि यह लोग लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

जहीर ने कहा, 'बुमराह, शमी, ईशांत, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी ने इस बात को साबित किया है कि भारतीय टीम इस समय गेंदबाजी में पावरहाउस बन गई है.' उन्होंने कहा, 'एक गेंदबाज के तौर पर मुझे काफी खुशी होती है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह लोग इसी तरह मेहनत करना जारी रखेंगे और अपनी लय को बनाए रखेंगे जिसके कारण इन्हें यह परिणाम मिले हैं.' बुमराह चोट की वजह से आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में नहीं खेलेंगे. जहीर वो शख्स हैं जिनके सामने बुमराह आगे बढ़े हैं.

बीते वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं बुमराह
बुमराह के बारे में जहीर ने कहा, 'मैंने बुमराह को तब से देखा है जब वह काफी युवा थे. मुंबई इंडिंयस के साथ शुरुआती दिनों में वह बेहद प्रतिभाशाली है और मैं इस बात से खुश हूं कि वह बीते वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं और अपनी टीम के लिए उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है.'

जहीर ने कहा, 'बुमराह का अनोखा एक्शन उनके काफी काम आया है. मुझे लगता है कि उन्हें सिर्फ अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है और बिना किसी अतिरिक्त दबाव के आगे बढ़ना होगा.' जहीर ने टेस्ट में रोहित के सलामी बल्लेबाजी करने पर कहा, 'उन्होंने बीते छह महीनों में जो फॉर्म दिखाई है उसे देखकर आप रोहित जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को अंतिम-11 से बाहर नहीं रख सकते. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा, हालांकि मुझे उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *