कोविड-19 की रोकथाम हेतु चिकित्सकों को प्रशिक्षण

रायपुर
कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं इससे बचाव हेतु राज्य के सभी शासकीय चिकित्सालयों में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों को तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय कोविड कमांड सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के हॉस्पिटल तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों यह प्रशिक्षण 6 से 8 अप्रैल हेल्थ टेऊनिंग एशिया, फोर्टिज गुडगांव द्वारा यह प्रशिक्षण आॅनलाईन दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने कोविड-19 सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, सीएमएचओ, अस्पताल अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को हॉस्पिटल में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों को जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, सर्जन तथा ईएनटी सर्जन की अनिवार्य रूप से आॅनलाईन टेऊनिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रशिक्षण के दौरान आई.सी.यू. क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट, वेटिंलेटर हैण्डलिंग की जानकारी देने के साथ ही प्रतिभागी विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निर्धारित तिथियों में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *