कोविड-19 की निगरानी के लिये जिला-स्तर पर सौंपी गई जिम्मेदारियाँ

 भोपाल
प्रदेश में नोबल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये जारी गतिविधियों और अद्यतन स्थिति की जानकारी राज्य-स्तर पर त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिये जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

आयुक्त स्वास्थ्य  प्रतीक हजेला द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला-स्तर पर औषधि, सामग्री तथा उपकरणों की उपलब्धता और समस्त यात्रियों की सर्वेलेंस की जानकारी राज्य-स्तर पर भेजने के लिये जिला मॉनीटरिंग एवं इवेल्यूशन अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों से कोविड-19 संबंधी मरीजों और सभी रेपिड रिस्पांस टीम से जुड़ी जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राज्य-स्तर को भेजेंगे।

इस रिपोर्टिंग सिस्टम के लिये जिला मॉनीटरिंग एवं इवेल्यूशन अधिकारियों को चार-चार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *