कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी, 230 बेड होंगे रिजर्व

 
नई दिल्ली 

देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ते जा रहा है. नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं. यह वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे. यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है. फिलहाल, इन सभी 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) में भेज दिया गया है.

 स्वास्थ्य मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति कल कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा करेगी. इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन करेंगे. इस समीक्षा बैठक में एम्स के निदेशक, लेडी हार्डिंग अस्पताल, सफदरजंग, आरएमएल के निदेशक भी शामिल होंगे.
 नोएडा के डीएम बीएन सिंह आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
 डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. दिल्ली में एक केस सामने आया है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में RML और सफदरजंग को नोडल अस्पताल बनाया गया है. 19 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में 230 बेड इसके इलाज लिए रिजर्व होंगे, फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है. खांसी जुखाम आने पर सावधानी बरतें. बेसिक ट्रीटमेंट के अलावा साफ-सफाई का ध्यान रखें.
 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं.
 कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक खत्म हो चुकी है. थोड़ी देर में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
 नोएडा में कोरोना वायरस की दस्तक के बारे में सरकारी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है. इसमें बताया गया कि 28 फरवरी को जिस शख्स ने दिल्ली के एक होटल में भोज दी थी, उसे कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इस पुष्टि के बाद होटल की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. हयात होटल के बयान में कहा गया है, 28 फरवरी को रेस्त्रां में जो भी कर्मचारी थे, उन्हें 14 दिन के लिए खुद की निगरानी (सेल्फ क्वैरनटाइन) में रहने को कहा गया है. सभी कर्मचारियों और होटल में आने-जाने वाले कॉन्ट्रैक्टर के तापमान भी मापे जा रहे हैं. फिलहाल होटल के किसी कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. आगे के हालात पर पैनी निगाह रखी जा रही है.

सफदरजंग में शिफ्ट किए गए संदिग्ध
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी 13 संदिग्धों को आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों को आइसोलेशन में रखा गया. संदिग्धों का सैंपल पुणे भेज दिया गया है. आज शाम तक हमें दूसरों की रिपोर्ट मिलने की संभावना है. जो लोग विदेश से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग हो रही है. घबराहट जैसी स्थिति नहीं है. साफ-सफाई बनाए रखें.

आगरा में दी थी पार्टी…
चीन समेत दुनिया के कई देशों को चिंता में डालने वाले कोरोना वायरस ने अब दिल्ली वालों को परेशान करना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना का मरीज होने की पुष्टि हुई तो इसका असर दिल्ली से नोएडा तक पहुंच गया. दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उसने आगरा में एक पार्टी रखी थी. पार्टी में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के 2 बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा आगरा के कई लोग भी शामिल हुए थे.

स्कूल के 5 लोगों की जांच शुरू
इस खबर से नोएडा स्वास्थ विभाग में हड़कंप है. सीएमओ अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल की जांच करने पहुंच गए. स्कूल से जुड़े जो पांच लोग कोरोना मरीज के साथ पार्टी में गए थे, उनकी जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होगी. नोएडा के सीएमओ ने स्कूल को निर्देश दिया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *