कोरोना संक्रमण: तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, राजनांदगांव में अपर कलेक्टर और SDM होम क्वारंटाइन

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार शाम तक सूबे में 14 नए मामले सामने आए हैं. अब छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमित का ग्राफ बढ़कर 115 पर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. बुधवार शाम बिलासपुर से 5 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूबे के 28 में से 12 जिलों तक अब कोरोना संक्रमण पहुंच गया है.

वहीं राजनांदगांव  जिले में जो केस सामने आया था वो परेशानी का सबब बन सकता है. बाघनदी के पुल के पास तैनात सरकारी वाहन चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. अब इसकी कंटेक्ट हिस्ट्री निकालना एक बड़ी हो सकती है. वहीं अब एहतियात के तौर पर राजनांदगांव जिले के एक अपर कलेक्टर और एसडीएम होम क्वारंटाइन हो गए हैं. माना जा रहा है कि एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है.

कोरोना को लेकर रविवार की सुबह तक के आकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या  67 थी. तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या महज 09. फिर रविवार को एक साथ 25 मामले सहित बुधवार तक कुल 56 नए मामले सामने आ चुके हैं. अब नए मामलों के साथ नए जिले भी संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़ते जा रहे हैं. बीते चार दिनों में बालौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंलेगी, सरगुजा, जांजगीर और कोरिया ऐसे जिलों में शामिल हो गए हैं जो अब तक इस संक्रमण से अछूते थे लेकिन चार दिनों ही इन जिलों में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है.

आंकड़ों पर एक नजर

  • बालोद-    13
  • बलौदाबाजार-    08
  • जांजगीर-    11
  • राजनांदगांव-   05
  • रायगढ़-   05
  • बिलासपुर-   05
  • सरगुजा-  02
  • कवर्धा-   02
  • गरियाबंद-  01
  • कोरिया-   01
  • सूरजपुर-   01
  • कोरबा-   01
  • मुंगेली-  01
  • मौत- शून्य
  • ठीक हुए- 59

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *