कोरोना वायरस से लड़ाई में आपकी जरूरत, ऐसे कर सकते हैं मदद

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए भारत सरकार ने नागरिकों से मदद मांगी है। सरकार की ओर से एक नया प्लैटफॉर्म (https://self4society.mygov.in/volunteer/) लॉन्च किया गया है और नागरिकों से उनके हिस्से की जिम्मेदारी निभाते हुए वॉलेंटियर करने को कहा गया है। नागरिक और ऑगर्नाइजेशंस इस प्लैटफॉर्म पर जाकर अपनी मर्जी से जरूरी सामान डोनेट कर सकते हैं और बाकी चीजों से जुड़ी जागरूकता भी फैला सकते हैं।
MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि यह प्लैटफॉर्म उन नागरिकों और ऑर्गनाइजेशंस के लिए है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में साथ देना चाहते हैं और वॉलेंटियर करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, 'MyGov की ओर से नागरिकों और ऑर्गनाइजेशंस के लिए एक प्लैटफॉर्म लॉन्च किया गया है, जहां वे COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में वॉलेंटियर कर सकते हैं और मेडिकल उपकरण या बाकी जरूरी सामान डोनेट कर सकते हैं।'

चार एरिया में करें वॉलेंटियर
लॉन्च की गई वेबसाइट में मुख्य रूप से चार अलग-अलग एरिया दिखाए गए हैं, जिमें नागरिक और ऑर्गनाइजेशंस अपने हिस्से का सहयोग कर सकते हैं। ये चार एरिया, हेल्थ, कम्युनिकेशन, आंत्रपेन्यूरियल और इसेंशल सर्विसेज हैं। हेल्थ से जुड़ा सहयोग करने वाले वॉलेंटियर मेडिकल उपकरण डोनेट कर सकते हैं, संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं या फिर प्राइमरी हेल्थकेयर वर्कर्स का साथ दे सकते हैं। वेबसाइट पर कहा गया है कि ऐसे वॉलेंटियर्स बुजुर्ग लोगों की मदद और मरीजों के ट्रांसपोर्टेशन में भी हेल्प कर सकते हैं।

इस तरह कर सकते हैं हेल्प
सरकार चाहती है कि नागरिक और ऑर्गनाइजेशंस साफ-सफाई से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें, सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत समझाएं और हेल्पलाइंस को भी मैनेज करने में मदद करें। जो आंत्रपेन्यूर हैं, वे लॉजिस्टिक्स से लेकर आईटी-बेस्ड सॉल्यूशंस में मदद कर सकते हैं। साथ ही PPE, मास्क और सैनिटाइजर्स के प्रॉडक्शन में भी मदद कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप पैसा या फिर खाने का सामान भी डोनेट कर पाएंगे। वेबसाइट पर जाने के बाद 'Volunteer Now' टैब पर क्लिक करना होगा और आपको कई ऑप्शंस दिखेंगे।

 
अब तक मिली इतनी मदद
वेबसाइट पर दिए गए अब तक के डेटा की मानें तो अब तक 67,232 से ज्यादा वॉलेंटियर्स COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए रजिस्टर कर चुके हैं। इसके अलावा 2,856 से ज्यादा ऑर्गनाइजेशंस ने भी वॉलेंटियर के तौर पर रजिस्टर किया है। इसके अलावा नागरिकों और ऑर्गनाइजेशंस की ओर से अब तक 20 लाख से ज्यादा चीजें डोनेट की गई हैं। यह डेटा वेबसाइट पर नए रजिस्ट्रेशंस के साथ अपडेट होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *