कोरोना वायरस से जंग जीत रहा भारत, नए मामलों में आई गिरावट

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल 12 मौते हुई हैं। मुंबई में कोरोना से तीसरे, जबकि दिल्ली में दूसरे मरीज की मौत हुई। बावजूद इसके मंगलवार के मामलों पर नजर डाली जाए तो एक पॉजिटिव खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस दिन कुल 64 नए मामले देखने को मिले, जो सोमवार से कहीं कम थे। उस दिन कुल 99 नए मामले सामने आए थे। मतलब यह है कि ताजा मामलों में गिरावट है, जो वाकई में भारतीयों के लिए सुखद खबर कही जा सकती है। हालांकि, अभी कुल मरीजों की संख्या 562 है।

राहत की बात यह है कि अब तक उपचार के बाद 48 कोरोनो वायरस रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार तक इनकी संख्या 35 थी, जिसमें तेजी से वृद्धि दर्ज की गई। कोरोना फ्री होने वालों में महाराष्ट्र के आठ मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में एक मौत दर्ज की, हालांकि राज्य सरकार ने इसके बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक व्यक्ति की सांस की तकलीफ और दिल से जुड़ी बीमारियों से मौत हो गई।
 
दूसरी आरे, मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि मुंबई ने सोमवार रात अपनी तीसरी कोरोनो वायरस मौत दर्ज की। पीड़ित दुबई का रहने वाला व्यक्ति था जिसने 15 मार्च को अहमदाबाद के एक अस्पताल में पीठ दर्द की शिकायत की थी और बाद में वह मुंबई आ गया था।

मणिपुर में पहला संदिग्ध मामला
इस बीच ऐसे संकेत मिले हैं कि वायरस पूर्वोत्तर में भी फैला है। मणिपुर में एक 23 वर्षीय लड़की, जो हाल ही में यूके से लौटी थी, की शुरुआत जांच सकारात्मक दिख रही है। हालांकि, उसके परीक्षण का परिणाम अभी आना है। यदि उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि होती है तो यह पूरे पूर्वोत्तर में पहला कोविद -19 मामला होगा।
 
लद्दाख के युवक ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए एक कॉन्टैक्ट-लेस डिस्पेंसर बनाया है। इस डिस्पेंसर से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह डिस्पेंसर पैर से दबने वाले लीवर से संचालित होता है, जिससे हाथ धोने और सुखाने के लिए इसे छूना नहीं पड़ता। लद्दाख के कमिश्नर सचिव रिग्ज़िन सैंफल ने युवक से मुलाकात कर उसकी सराहना की।

केरल से 14 मामले, जबकि महाराष्ट्र से 10
केरल ने मंगलवार को सबसे अधिक 14 ताजे मामले दर्ज किए। यह सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य के रूप में महाराष्ट्र से आगे निकल गया। महाराष्ट्र में 10 नए मामले (कुल 109) दर्ज किए गए, जबकि कर्नाटक में 9, यूपी में 4, तेलंगाना और तमिलनाडु में 3-3 मामले सामने आए। बंगाल और जम्मू-कश्मीर से दो-दो और आंध्र प्रदेश से एक नया मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *