कोरोना वायरस: जानें, कौन हैं वो 4 अधिकारी जो देश को हर दिन महामारी के बारे में दे रहे हैं अपडेट

 
नई दिल्ली

देश की राजधानी में 4 अधिकारी हर रोज एक साथ बैठकर पूरे देश को कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी और आंकड़े देते हैं। ये अधिकारी हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल, गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी पुण्य सलीला श्रीवास्तव, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के डायरेक्टर जनरल के. एस. धतवालिया और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) डॉक्टर रमन आर. गांगाखेड़कर। आइए एक नजर डालते हैं इन अधिकारियों की प्रोफाइल पर।
 
लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल 1996 बैच के आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें एक तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है। वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। 2016 में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी का पदभार संभाला। उससे पहले वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्वास्थ्य मंत्रालय समेत कई अहम जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। वह आईआईटी दिल्ली से बीटेक किए हुए हैं।
 
पुण्य सलीला श्रीवास्तव, जॉइंट सेक्रटरी, यूनियन होम मिनिस्ट्री
पुण्य सलीला श्रीवास्तव भी आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (नारी सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं। श्रीवास्तव की गिनती देश के तेजतर्रार महिला अधिकारियों में होती है। यही वजह है कि मई 2018 में जब पहली बार गृह मंत्रालय में नारी सुरक्षा का अलग से विभाग बनाया गया तो इसकी जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें चुना गया। श्रीवास्तव 1993 बैच की AGMUT काडर की आईएएस अधिकारी हैं। AGMUT काडर यानी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम ऐंड यूनियर टेरिटरीज काडर।

वह दिल्ली, गोवा और दमन एवं दीव में भी काम कर चुकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में नियुक्ति से पहले वह दिल्ली में एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में सेक्रटरी के तौर पर काम कर रही थीं। उस दौरान उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया। पुण्य सलीला श्रीवास्तव यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से फीजिक्स में बीएससी और एमएससी हैं।
 
के. एस. धतवलिया, प्रधान महानिदेशक, पीआईबी
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से डेली प्रेस ब्रीफिंग में के. एस. धतवलिया भी नजर आते हैं। वह प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के डायरेक्टर जनरल के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के भी डायरेक्टर जनरल हैं। पिछले साल अक्टूबर में वह पीआईबी के 28वें डीजी यानी सरकार के प्रधान प्रवक्ता बने। ध

तवलिया भारतीय सूचना सेवा यानी इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस (IIS) के 1884 बैच के अफसर हैं। वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में प्रधान महानिदेशक (अनुसंधान और प्रशिक्षण), गृह मंत्रालय में महानिदेशक (मीडिया और संचार) के पद को भी संभाल चुके हैं।
 
डॉक्टर रमन आर. गांगाखेड़कर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में महामारी और संक्रामक बीमारियों के विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में कई अहम रिसर्च किए हैं। वह नैशनल एड्स रिसर्च इंस्टिट्यूट (NARI) पुणे के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने 1981 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से मेडिसिन में एमबीबीएस किया था।

इसके बाद उन्होंने उसी संस्थान ने 1983 में पेडियाट्रिक्स में डीसीएच यानी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेत्थ का कोर्स किया। 1996 में उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से एमपीएच यानी मास्रट ऑफ पब्लिक हेल्थ की डिग्री हासिल की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *