कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी-जागरूकता आवश्यक: सुश्री उइके

रायपुर
विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर एतेहातिक कदम उठाते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आगामी 2 सप्ताह तक राजभवन में होने वाले सभी शासकीय बैठकें और कार्यक्रम को स्थगित करने के निर्देश दिए है। राज्यपाल ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस की संक्रमण से बचने के लिए इस समय सावधानी बरतने की सबसे अधिक आवश्यकता है। बेहतर अनुशासन सावधानी एवं जागरूकता से कोरोना से बचा जा सकता है।

उन्होनें कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें। अपने आसपास साफ-सफाई रखे और अपने हाथों को बार-बार साबून से धोयें। यदि किसी को सर्दी या फ्लू हो तो खांसते समय रूमाल या टीसू पेपर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि आपस में मुलाकात के दौरान भारतीय परम्परा के अनुसार अभिवादन करें। विश्व के अन्य देश भी इस परम्परा को अपना रहे है। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और परीक्षण कराएं, साथ ही सजग और जागरूक रहें। राजभवन के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राजभवन के विभिन्न स्थानों को सेनेटाइज करने को कहा है। उन्होंने राजभवन के दरबार हाल तथा आगंतुक कक्ष तथा अन्य स्थानों में एल्कोहल मिश्रित सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *