कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, देशभर में अबतक 560 संक्रमित

नई दिल्ली
देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 560 कंफर्म केस मिले हैं. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है. यानी अभी तक 504 केस एक्टिव है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 107 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है. प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी.
ये सुविधाएं रहेंगी जारी
बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है यानि सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी. बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे. पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे. अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे. इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.
लॉकडाउन के कारण बंद रहेंगे ये
लॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे. रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी. मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट और दुकानें बंद रहेंगी. होटल, मोटल, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी स्कूल-कॉलेज पर ताला रहेगा. सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *