कोरोनावायरसः जुलाई में ओलंपिक खेल हुए तो कनाडा नहीं भेजेगा अपनी टीम

 नई दिल्ली 
कनाडा ओलंपिक अधिकारियों ने रविवार को ओलिंपक खेलों को स्थगित करने की मांग की है। इसके अलावा यह भी कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कनाडा जुलाई 2020 में अपनी ओलंपिक टीम नहीं भेज पाएगा। ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई को होना है, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच इसको स्थगित किया जा सकता है। इस तरह से कनाडा पहला ऐसा देश हो गया है, जिसने जुलाई में होने पर ओलंपिक खेलों से हटने की बात कही है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को ही कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है।

इससे पहले तक जापान ओलंपिक खेलों को समय पर कराने को लेकर प्रतिबद्ध था। कनाडा ओलंपिक कमिटी (सीओसी) के बयान के मुताबिक, 'कनाडा ओलंपिक कमिटी, कनाडा पैरालम्पिक कमिटी (सीपीसी) ने एथलीट कमिशन्स, नेशनल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन और सरकार के साथ मिलकर यह मुश्किल फैसला लिया है कि कनाडा की टीम ओलंपिक या पैरालम्पिक 2020 में हिस्सा ही लेगी।'
 
सोमवार को आबे ने पार्लियामेंट से कहा कि जापान अभी भी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है लेकिन अगर यह मुश्किल होता है तो एथलीटों की सुरक्षा को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला लेना ही होगा। ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई से होना है, जबकि दुनिया भर के तमाम देशों में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह पहला मौका है जब जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह खेल स्थगित किए जा सकते हैं। इस बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने भी ओलंपिक खेलों को लेकर कहा है कि ऐसी परिस्थितियों में ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है।
जापान के प्रधानमंत्री आबे ने कहा, 'ओलंपिक खेलों को रद्द करना कोई विकल्प नहीं है।' आईओसी चीफ थॉमस बैच ने ओलंपिक खेलों के रद्द होने को लेकर कहा था, 'इससे कोई समस्या का समाधान नहीं निकलेगा और इससे किसी को मदद नहीं मिलेगी।'
 
दुनियाभर के देशों ने कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही है और लगातार दबाव बढ़ने के बाद अब आईओसी को ओलंपिक खेलों को लेकर आखिरी फैसला लेना होगा। कोरोनावायरस संक्रमण से दुनियाभर में 3.3 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 14.5 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं (वर्ल्डोमीटर का आंकड़ा), पहले ही दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थिगित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *