कोई कारण नजर नहीं आता कि मैं और स्टार्क अंतिम एकादश में साथ नहीं खेल सकते: जेसन बेहरेनडोर्फ

लंदन
जेसन बेहरेनडोर्फ को उनके और मिशेल स्टार्क जैसे बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में एक साथ अधिक मौका मिलने में कोई दिक्कत नहीं नजर नहीं आती। बेहरेनडोर्फ और स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में मंगलवार को मिलकर नौ विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने यह बात कही। बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लैंड के जूझने के कारण आस्ट्रेलिया की टीम में बेहरेनडोर्फ को जगह दी गई थी और अपने सिर्फ आठवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए। स्टार्क ने भी 43 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 221 रन पर ढेर हो गई। यह हालांकि सिर्फ दूसरा एकदिवसीय मैच है जिसमें बेहरेनडोर्फ और स्टार्क ने एक साथ गेंदबाजी की है और वह स्टार्क के साथ नयी गेंद की अपनी जोड़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

बेहरेनडोर्फ ने कहा कि हमें अधिकांश समय ऐसा देखने को नहीं मिलता लेकिन मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि हम एक साथ नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि कभी कभी हम दायें हाथ के तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो फिर हम दो बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ क्यों नहीं खेल सकते। टीम में मिशेल और मेरी भूमिका अलग है इसलिए यह काफी अच्छा है कि हम दोनों जोड़ी बनाएं। हमने सोचा कि यह इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा काम करेगा और फिर हम दोनों ने मिलकर नौ विकेट चटकाए इसलिए इसने काफी अच्छा काम किया। बेहरेनडोर्फ को उम्मीद है कि उन्हें स्टार्क के साथ अधिक खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मिशेल और मैं टीम में एक साथ खेलकर बेहद खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें अधिक मौकों पर दो बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखने का मौका मिलेगा। यह शानदार होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *