IPL: एक बार फिर चला पंजाब का ‘मोहाली मैजिक’, बनाया लगातार 7वीं जीत का रिकॉर्ड

 
नई दिल्ली 

लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार 7 जीत का आंकड़ा भी छू लिया है.

सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के साथ ही पंजाब अपने घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में छठे स्थान पर पहुंच गई है. इस जीत में मुंबई के हीरो लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल रहे. दोनों ने क्रमश: नाबाद 71 रन और 55 रन बनाकर टीम की झोली जीत का तोहफा डाल दिया. हालांकि, पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू क्रिकेट ग्राउंड है और 2017 के बाद से लेकर अभी तक इस स्टेडियम में पंजाब को कोई भी टीम हरा नहीं पाई है. यहां पंजाब की यह लगातार 7वीं जीत है. किंग्स इलेवन पंजाब से पहले 5 टीमें ऐसी हैं जिनके नाम अपने घरेलू मैदान पर 7 या उससे मैच जीतने का रिकॉर्ड है.
 
अपने घरेलू पिच पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें…

> मुंबई इंडियंस के नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. मुंबई की टीम ने यह कारनामा 2013 से 2014 के बीच किया था.

> चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने घरेलू चेपक क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 10 मैच जीत चुकी है. चेन्नई की टीम ने यह कारनामा 2013 से 2015 के बीच किया था.

> अपने घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर है. राजस्थान ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार 9 मैच जीते हैं. राजस्थान ने यह कारनामा 2013 से 2018 के बीच किया था.

> चौथे नंबर पर भी राजस्थान का ही स्थान है. साल 2008 से 2010 के बीच राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार 8 मैच जीतने का कारनाम किया था.

> पांचवे नंबर पर एक बार फिर चेन्नई का नाम काबिज है. 2011  में चेपक क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी.

> छठे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्थान है जो 2017 से 8 अप्रैल 2019 तक अपने घरेलू आईएस बिंद्रा स्टेडियम में लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *