केन विलियमसन अपने डॉग को करवा रहे स्लिप में कैच की प्रैक्टिस

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तानस केन विलियमसन इन दिनों अपने पालतू कुत्ते को स्पिल पर कैच की प्रैक्टिस करवा रहे हैं। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है। कप्तान  विलियमन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्लो मोशन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनका लेब्राडोर स्लिप पर कैच का बिना किसी गलती के अभ्यास कर रहा है। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर घर पर बैठे हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हैं।

लगभग सभी क्रिकेटर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर अपने फैन्स का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपने बारे में अपडेट भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में केन विलियमसन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियोज को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

केन विलियमसन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सैंडी स्लिप में है, कोई अन्य डॉग सैंडी के साथ शामिल होना चाहेगा।''

केन विलियमसन ने पहले अपने देश के डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स की तारीफ की थी, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं। न्यू न्यूजीलैंड हैराल्ड में विलियमसन ने डॉक्टरों, नर्सों और कोरोना पीड़ितों की देखभाल करने वालों को संबोधित करते हुए कहा था, ''पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि एक ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये दिन जल्दी ही खत्म होंगे। हम उन सबके शुक्रगुजार हैं जो इस मौके पर हमारे पीछे खड़े हैं।''

उन्होंने कहा, ''लोग खिलाड़ियों के बारे में कहते हैं कि वे दबाव में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते, लेकिन सच यह है कि हम रोज जो भी करते हैं अपनी आजीविका के लिए करते हैं। हम अपना गेम खेलते हैं।''

गौरतलब है किदुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को पांच लाख के पास पहुंच गई। इस बीमारी के कारण 22,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विलियमसन और उनकी टीम ने आखिरी मैच 13 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के खाली स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था। इसके बाद सीरीज रद्द कर दी गई। न्यूजीलैंड टीम पर किसी भी तरह की यात्रा के प्रतिबंध लगा दिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *