केदारनाथ यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री की हार्ट अटैक से मौत, एमपी भेजा गया शव

भोपाल 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा पर जा रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शिवनारायण मीणा रुद्रप्रयाग के हनुमान मंदिर आश्रम में रुके थे. आज उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया. ज़िला अस्पताल के डॉक्टर्स ने मीणा को मृत घोषित कर दिया.

शिवनारायण मीणा का नाम मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहा है. वह कई बार विधायक रहने के साथ ही दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. रुद्रप्रयाग अस्पताल से पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा के पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है.

मीणा को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता था. मीणा चाचौड़ा विधानसभा से चार बार विधायक और राज्य में दो बार मंत्री रह चुके हैं. मीणा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है.

बता दें कि केदारनाथ की मुश्किल परिस्थितियां इस बार अब तक करीब 30 लोगों की जान ले चुकी हैं. मरने वालों में ज़्यादातर बुजुर्ग हैं, जो मौसम में तीव्र उतार-चढ़ाव और ऑक्सीजन की कमी को बर्दाश्त नहीं कर पाते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *