केंद्र ने राज्यों जारी किया 36,400 करोड़ का जीएसटी कॉम्पेंसेशन

नई दिल्ली
कोरोना महामारी संकट के बीच सभी राज्यों के पास फंड का अभाव है। कमाई के सभी साधन बंद हैं। ऐसे में सरकार ने हालात के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को 36,400 करोड़ का GST Compensation जारी किया है। यह रकम दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच की है।
केंद्र सरकार अप्रैल-नवंबर 2019 के बीच 1,15, 096 करोड़ रुपये का GST Compensation पहले ही राज्यों को जारी कर चुकी है।

केंद्र ने 2018-19 के लिए राज्यों को कुल 69,275 करोड़ का GST Compensation जारी किया था। 2017-18 के लिए यह राशि 41,146 करोड़ रुपये है। बता दें कि सरकार ने अप्रैल महीने के लिए जीएसटी रेवेन्यू डेटा को जारी नहीं किया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि लॉकडाउन के कारण सही डेटा नहीं उपलब्ध होने के कारण फिलहाल इसे नहीं जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *