कृपाशंकर सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली
 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। दल-बदल और गठबंधन की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। आलम ये है कि हर दिन कोई न कोई नेता पार्टी बदल रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर कांग्रेस के रुख का विरोध करते हुए कृपाशंकर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब खबर यह आ रही है कि कृपाशंकर जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि आर्टिकल 370 पर संसद के दोनों सदनों में चली बहस के बाद से ही वह अपनी पार्टी के रुख से आहत हैं। जिस मुद्दे पर देश की आम जनता एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ी दिखाई दे रही है, उसी मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं का नासमझी भरा बयान समझ से परे है।

कांग्रेस के इसी रुख से आहत होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उन्होंने आगे की योजना के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *