किसी की पैंट उतारने में सिर्फ दो सेकेंड लगते हैं, रमीज राजा ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को दी सलाह

 नई दिल्ली 
पिछले कुछ महीनों में बहुत से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने यूट्यूब चैनलों के माध्यम से अपनी राय पेश की है। वह अपने-अपने यूट्यूब चैनलों के जरिये ना सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटरों, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटरों पर अपनी राय दे रहे हैं। इसके साथ ही पुराने मैचों, दोस्ती, झगड़ों, स्लेजिंग, कमियों जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं।  हालांकि कई अवसरों पर पीसीबी या अन्य खिलाड़ियों पर अपमानजनक टिप्पणियों के चलते ये पूर्व खिलाड़ी सुर्खियां भी बटोरते हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा ने इन  पूर्व खिलाड़ियों को इस तरह की टिप्पणियों से  बचने की सलाह दी है। 

अपने यूट्यूब चैनल पर राजा ने कहा, ''डिजीटल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए खिलाड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए। अनावश्यक आलोचना से पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि खराब  होती है। माइक बहुत पावरफुल माध्यम है। इसके जरिये आप किसी की छवि भी दो दिन में ध्वस्त कर सकते हैं। हमें सम्मानपूर्वक ही ऐसी बातें कहनी चाहिए, जिन्हें हजम किया जा सके।''
 
उन्होंने कहा, ''मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट  बोर्ड ने एक दो खिलाड़ियों के साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवाई है। कुछ खिलाड़ी जब कुंठित हो जाते हैं तो अपनी सीमाओं का ध्यान नहीं रख पाते। हालांकि इसके अलग रास्ते भी हैं।''

 राजा ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर यू ट्यूब चैनल पर निजी रूप से हमले करते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट इस तरह की घटनाओं के कारण चर्चा में है। लिहाजा लोगों को मुद्दे पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ''बहुत से पूर्व क्रिकेटरों ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है। कृपया इस पर कोई निजी हमले न करें। इन हमलों वजह से मामले एफएआई में जा रहे हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *