काले धन से जुड़े एक मामले में ईडी ने गौतम खेतान को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली
ऐडवोकेट गौतम खेतान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी खेतान को काला धन रखने और धनशोधन के एक नये मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली एनसीआर में गौतम खेतान की कई प्रॉपर्टियों पर छापे मारे थे।

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अगुस्टा वेस्टलैंड डील के इतर भी कई डिफेंस डील में खेतान के शामिल होने की जानकरी मिली थी। ये डील यूपीए के कार्यकाल में हुई थी। वीवीआईपी चॉपर डील में खेतान का नाम सीबीआई और ईडी दोनों की चार्जशीट में शामिल है।

खेतान को सितंबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जनवरी 2015 में वह जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद दिसंबर 2016 में सीबीआई ने खेतान और संजीव त्यागी को फिर से गिरफ्तार किया था।

ईडी ने बताया कई फर्जी इनवॉइस के जरिए यह रकम अवैध रूप से खेतान तक पहुंचाई गई थी। इसके लिए खेतान के स्टाफ के लोगों को भी शामिल किया गया था। ईडी को मॉरिशस, सिंगापोर और स्विट्जरलैंड से प्राप्त दस्तावेजों से यह जानकारी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *