कार्यपालन यंत्री के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति, सोने-चांदी के बर्तन मिले

भोपाल
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री सुनील व्यास के भोपाल और सीधी स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है|  अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है| प्रारंभिक जांच में लोकायुक्त की टीम को कार्रवाई के दौरान सोने और चांदी के बर्तन मिले हैं। बताया गया है कि इंजीनियर इन्हीं बर्तनों में खाना खाता है। इसके अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी और करीब 5 लाख के अलग-अलग कंपनियों के शेयर मिले हैं।  

 जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री सुनील व्यास के राजधानी भोपाल स्थित दाे ठिकानों के अलावा सीधी में उनके आवास तथा दफ्तर में सुबह एक साथ छापामार कार्रवाई की | इस कार्रवाई में अधिकारी के पास से भोपाल के गुलमोहर काॅलोनी और अरेरा कॉलोनी में दो मकान तथा होशंगाबाद जिले में तेरह एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी और सोने चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी बेनामी संपत्ति के खुलासे की उम्मीद है।

लोकायुक्‍त दल ने सुबह पांच बजे सुनील व्यास के भोपाल ई 1 गुलमोहर कॉलोनी ग्रीन सिटी स्थित निवास एवं ई 7 अरेरा कॉलोनी भोपाल के साथ सीधी में निवास एवं कार्यालय पर छापा मारा| टीम को गुलमोहर स्थित ई 1 कृष्णा विहार ग्रीन हाइट स्थित बंगले से सोने,चांदी के जेवर, कैश एवं दो गाड़ियां, बैंकों की एफडी व लॉकर की जानकारी मिली है। अब तक लगभग 13 एकड़ करीब कृषि भूमि की जानकारी प्राप्त हुई है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर सत्यापन के दौरान आरोप सही पाये जाने पर की गई।

लोकायुक्त की जांच में अधिकारी के पास ग्राम बिजलोंन, सीहोर और गेहुंखेड़ा में फार्म हाउस, कोलार रोड पर बंगला, सहयोग परिसर ई-1 ग्रीन सिटी, कृष्णा विहार और अरेरा कॉलोनी में फ्लैट और बंगले दस्तावेज, लोन, एलआईसी, एफडी और लगभग 5 लाख के शेयर मिले हैं। साथ ही सोने और चांदी के बर्तन मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *