काम के साथ ब्यूटी का भी रखें ध्यान

वर्किंग विमिन का ज्यादातर समय ऑफिस में ही गुजरता है। आप मीटिंग, प्रेजेन्टेशन्स या फिर गॉसिप करने में बिजी रहती हैं। ऑफिस पहुंचने से लेकर ऑफिस से वापस लौटने तक आपका पॉलिश्ड और प्रफेशनल दिखना बेहद जरूरी होता है। यहां हम आपको सही ब्यूटी प्रॉडक्ट यूज करने की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप 9 से 5 के ऑफिस आवर में भी पूरे समय खूबसबरत और फ्रेश दिखेंगी…

प्राइमर जरूर यूज करें
प्राइमर आपके फाउंडेशन को आपके फेस पर सही तरीके से रखता है और आपकी स्किन को स्मूद लुक देता है। ऑफिस में कई बार आपको एक मीटिंग से दूसरी मीटिंग में जाना पड़ता है ऐसे में आपको टचअप का भी समय नहीं मिलता है, जिससे आपका फेस काफी डल और थका हुआ-सा दिखता है। अगर आप अपने फेस पर प्राइमर अप्लाई करती हैं तो आपका फेस पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगा।

हाइड्रेटिंग फाउंडेशन है फायदेमंद
ऑफिस में पूरे समय एसी चलने के कारण आपकी त्वचा से सारी नमी निकल जाती है। इसलिए फाउंडेशन से पहले चेहरे पर सीरम या मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। आप हाइड्रेटिंग फाउंडेशन भी यूज कर सकती हैं। ये आपकी त्वचा में दिनभर नमी बरकरार रखेगा।

हेयर सीरम
ऑफिस में दिनभर एयर कंडिशनिंग में बैठने की वजह से केवल आपकी स्किन ड्राई नहीं होती इसके साथ-साथ आपके बाल भी ड्राई हो जाते हैं जिससे बाल आपस में उलझ जाते हैं। बालों में नमी बरकरार रखने के लिए और उन्हें उलझने से बचाने के लिए हेयर सीरम का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल हेल्दी और शाइनी दिखेंगे।

लॉन्ग वेयर लिपस्टिक
क्या आपके भी अपर लिप्स और दांतो पर अक्सर आपकी लिपस्टिक लग जाती है जिसकी वजह से आपको शर्मिंदा महसूस करना पड़ता है। ऐसे में आपको लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक को यूज करने की जरूरत है जो कि वॉटर प्रूफ और ट्रांसफर प्रूफ हो और जिसका कलर दिनभर बरकरार रहे। मार्केट में और ऑनलाइन आपको कई ऐसी लॉन्ग लिपस्टिक मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *