कांग्रेस शासित राज्यों का हाल देखें प्रियंका: निर्मला

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से 1,000 बसें ऑफर करने के मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थम नहीं रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को यूपी पर फोकस करने से पहले कांग्रेस शासित राज्यों का हाल देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर भारतीय ही हैं, इसलिए वो उन पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों पर कांग्रेस का प्रपंच साफ-साफ दिख गया।

सीतारमण ने कहा, 'अगर वो (प्रियंका) वास्तव में यूपी सरकार पर नजर गड़ाई हैं तो उन्हें यह देखना चाहिए कि यूपी में 300 ट्रेनें क्यों आईं जबकि छत्तीसगढ़ में 5-7 ट्रेनें भी नहीं पहुंच पाईं। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं क्योंकि प्रवासी मजदूर भी भारतीय हैं और इस आपात स्थिति में हम सभी को साथ मिलकर काम करने पर ध्यान देना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, '300 ट्रेनों के मुकाबले महज सात। मैं नहीं कह रही कि (दोनों राज्यों की) आबादी एक जैसी है लेकिन प्रवासियों की संख्या शायद करीब-करीब बराबर ही है।'

वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड की कुल आबादी अकेले यूपी की जनसंख्या के बराबर है। उन्होंने बसों की राजनीति पर कहा, 'यह बिल्कुल अनुचित एवं गंदा है और इसमें कांग्रेस का पाखंड साफ-साफ दिखता है।'

ध्यान रहे कि बसों की सियासत का सिलसिला प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र से साथ शुरू हुआ जिसमें प्रियंका ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए पार्टी की तरफ से 1 हजार बसों के इंतजाम करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने प्रियंका के इस ऑफर को मानते हुए बसों के डीटेल मांग लिए और जब डीटेल मिले तो पड़ताल में कई वाहन नंबर पर तिपहिया वाहन और एंबुलेंस आदि रजिस्टर्ड होने का पता चला। तब से यूपी में बसों की सियासत हर दिन नए स्तर पर पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *