कांग्रेस ने किया प्रताड़ित, दिखाऊंगी सबूत: प्रज्ञा

भोपाल
मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ते हुए एक महिला को प्रताड़ित किया। वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगी और प्रताड़ना के सबूत भी देंगी।

साध्वी प्रज्ञा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा है, हिंदू आतंकवाद बताया, एक महिला को प्रताड़ित किया, दिग्विजय सिंह सबूत मांग रहे हैं तो उन्हें प्रताड़ना के सबूत दिए जाएंगे।’ मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘एक महिला को किस तरह से प्रताड़ित किया गया, कानून का किस तरह से उल्लंघन किया गया, यह सब षड्यंत्रपूर्वक हुआ है। इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊंगी।’

'कांग्रेस के गैरकानूनी कार्यों का मैं प्रमाण'
साध्वी ने अपने साथ किए गए बर्ताव का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे जिस तरह से प्रताड़ित किया गया, उस तरह तो गुलामी के दौर में भी किसी को प्रताड़ित नहीं किया गया होगा। अब मैं कैसे यह भरोसा कर लूं कि आने वाले दिनों में किसी अन्य महिला के साथ ऐसा नहीं होगा।’ प्रज्ञा ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि वह (दिग्विजय) स्वयं सबूत मांग रहे हैं, उन्हें मिल जाएंगे, निश्चित रूप से मिलेंगे। बिना प्रमाण के मैं कोई बात नहीं करती। उन्होंने (कांग्रेस) अब तक जो गैरकानूनी कार्य और षड्यंत्र किए हैं, उनका प्रत्यक्ष प्रमाण मैं हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *