कांग्रेस कोरोना संक्रमण की व्यवथाओं को लेकर बनाएंगी उपचुनाव का मुद्दा

 भोपाल
उपचुनाव में कांग्रेस कोरोना को लेकर मुद्दा बना सकती है। दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के नाम पर देश के कुछ प्रांतों में सामने आए घोटालों के बाद प्रदेश में भी कांग्रेस इस संक्रमण की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहती है। इसलिए अब विपक्ष कोरोना संक्रमण की व्यवथाओं के साथ ही मरीज एवं मृतकों की संख्या पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करेगी।

इन बिंदुओं पर हो रहा काम
कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश में सरकार गिराने से लेकर संक्रमण फैलने की शुरूआत से लेकर अब तक के इससे जुड़े हर घटनाक्रम का कांग्रेस के कुछ नेता अध्ययन कर रहे हैं। जिसमें यह तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह जनता के बीच मुद्दा बनाया जाए कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शिवराज सरकार की अस्पष्ट योजना के चलते आमजनों को पर्याप्त सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाओं का आभाव तथा सेंपलिंग के बाद रिपोर्ट दो-तीन दिनों के बाद भी न आना।  ग्रामीण क्षेत्रों में सेंपलिंग की सुविधा आज तक चालू नहीं हो पाना।  कोरोना संक्रमितों के आंकड़े घटाने की बात भी इन मुद्दों में शामिल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *