कश्मीर पर यूके, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी अलर्ट, नागरिकों को घाटी न जाने का निर्देश

नई दिल्ली
कश्मीर में हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ने चिंता करने की कोई बात नहीं है और जबरदस्ती डर फैलाया जा रहा है. दूसरी ओर भारतीय वायुसेना अमरनाथ यात्रियों को घाटी से एयरलिफ्ट कर रही है. सीआरपीएफ, एसएसबी और बीएसएफ के जवानों को 10 सी-17 विमानों के जरिए घाटी लाया जा रहा है. वायुसेना अमरनाथ यात्रियों को श्रीनगर से निकालने की तैयारी कर रही है. यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा रोक दें.
ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने जारी की एडवाइजरी
कश्मीर के हालात को देखते हुए ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी एडवाइजरी में लिखा, जम्मू-कश्मीर, जम्मू और श्रीनगर व भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का दौरा न करें. एडवाइजरी में आगे कहा गया कि अगर आप इन जगहों का दौरा कर रहे हैं तो प्रोफेशनल सिक्योरिटी एडवाइज जरूर ले लें. वहीं ब्रिटेन ने कहा कि अगर आप जम्मू-कश्मीर में हैं तो सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह फॉलो करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *