कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने साहसिक कार्य के लिए टिकेश्वरी का किया सम्मान 

बालोद
खरखरा जलाशय में विगत 10 मार्च को डुब रहे दो लोगों की जान बचाने वाली ग्राम बंजारी की कु.टिकेश्वरी निषाद को उसके साहसिक कार्य के लिए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी ने आज यहॉ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उसका सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि कु.टिकेश्वरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा।

कु.टिकेश्वरी ने इस अवसर पर बताया कि विगत 10 मार्च को खरखरा जलाशय में कुछ लोग नाव में घुमने गए थे इसी दौरान नाव पलटने से डुब रहे लोगों ने मदद की गुहार लगाई। उसने आवाज सुनते ही उनकी मदद करने पीपे की नाव लेकर वहॉ पहुॅची और उनमें से दो लोगों को बचाकर वापस जलाशय के किनारे लाई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने टिकेश्वरी के इस अदम्य साहस पर उसकी सराहना की और कहा कि खुद की जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाना साहस का परिचायक है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्री हरेश मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग झा, डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *