कलियासोत बांध से लगे भोपाल के इलाकों में भूगर्भीय हलचल, लोगों में दहशत

भोपाल
भोपाल (Bhopal) की कान्हा कुंज कॉलोनी (Kanha kunj Colony) में दहशत (Panic) का माहौल है. दहशत की वजह इस कॉलोनी में आ रहे भूकंप जैसे झटके (Geological disturbances) हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार सुबह से दोपहर 12 बजे तक लोगों ने 3 से 4 बार भूकंप जैसे झटके महसूस किए हैं. सबसे तेज़ झटका सुबह 10 बजे के करीब महसूस हुआ. हालांकि इन झटकों की वजह से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है. झटके किस वजह से महसूस हो रहे हैं इस बारे में भी अब तक कोई जानकारी नहीं है.

दरअसल हुआ ये कि मंगलवार सुबह जैसे ही कान्हा कुंज कॉलोनी के लोग जागे तो सबसे पहले उनका सामना तेज़ धमाके जैसी आवाज और फिर भूकंप जैसे झटकों से हुआ. डरे सहमे हुए लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे से जानकारी लेने लगे. बाद में इलाके के लगभग सभी लोगों ने भूकंप जैसे झटके महसूस होने की पुष्टि की. आपको बता दें कि भोपाल का कान्हा कुंज इलाका कलियासोत डैम से सटा हुआ और 3 ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *