कलियासोत डैम में घड़ियाल की खोज में आज मोटर बोट से होगी वॉचिंग

भोपाल
कलियासोत डैम में घड़ियाल को पकड़ने के लिए अब मोटरबोट की मदद ली जाएगी। इसके लिए होशंगाबाद से बड़ा और स्पेशल जाल मंगवाया गया है। इसके अलावा वन विभाग ने  चंबल में घड़ियाल पर काम करने वाले एक भी एक्सपर्ट से भी सम्पर्क किया है। गौर तलब है कि घड़ियाल के मुंह में जाल फंसा होने के कारण उसकी जान खतरे में पड़ गयी है। उसको पकड़ने में लगी टीम के प्रभारी वीके विल्लौरे का कहना है कि आज शाम तक उसको पानी से बाहर निकाल कर उसका जाल निकालने की तैयारी पूरी है और पानी में प्र्रशिक्षित मछुआरों के अमले को डैम में उतारा जा रहा है। 

आज सुबह से ही वन विभाग की टीम डेम परपहुंच गयी है क्योंकि कई बार सुबह की धूप लेने के लिए घड़ियाल पानी से बाहरआते हैं। इस संबंध में भोपाल वृत्त के सीसीएफ डॉ. एसपी तिवारी का कहना है कि रविवार चारों तरफ से एक साथ डालकर पकड़ने वाला जाल उपयोग करेंगे और मोटर बोट के जरिए उसकी वॉचिंग भी की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *