हर दिन 2GB या ज्यादा डेटा देने वाले बेस्ट प्लान, 28 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

 
नई दिल्ली

टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। कंपनियां ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉल और लंबी वैलिडिटी वाले नए-नए रिचार्ज प्लान लगातार ला रही हैं। इसके अलावा, अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों पर फिट बैठने वाले प्लान भी कंपनियां ला रही हैं। हम आपको रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल के उन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें हर दिन आपको 2GB या इससे ज्यादा डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा इन रिचार्ज प्लान में आपको कॉलिंग और SMS बेनेफिट भी मिलेगा।
एयरटेल के 249 और 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान
जो यूजर्स हर दिन ज्यादा डेटा चाहते हैं, उनके लिए एयरटेल के ये प्लान अच्छे विकल्प हैं। एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड नेशनल कॉल और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं, एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड नेशनल कॉल और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
रिलायंस जियो के 198, 299, 509 और 799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB, 3GB, 4GB और 5GB डेटा मिलता है। जियो के 198 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। जियो के 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलता है। बाकी के बेनेफिट्स 198 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 4GB डेटा मिलता है। जबकि 799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इन रिचार्ज प्लान में बाकी के बेनेफिट्स 198 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *