कराची स्टॉक एक्सचेंज, निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने में दिखाई फुर्ती

कराची
 पुलवामा आतंकी घटने के बाद पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। बीते दो दिनों से भारत सरकार व सेना पाकिस्तान की हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी बाजर और अर्थव्यवस्था के लिए भी एक बुरी खबर आई है। बीते दिन पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। पाकिस्तानी शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा उठते हुए दिखाई दे रहा है। मंगलवार को कारोबार के दौरान कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई-100 इंडेक्स 785.12 अंक लुढ़ककर 38,821.67 स्तर पर बंद हुआ। कराची स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट का यह दौरा बुधवार को भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी केएसई-100 इंडेक्स 200 अंकों से भी अधिक लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।

वहीं भारतीय बाजार की बात करें घरेलू स्टॉक एक्सचेंज भी भारतीय एयरफोर्स द्वारा एयरस्ट्राइक की खबर के बाद हल्की बिकवाली देखने को मिली। हालांकि कारोबार के थोड़ी देर बाद ही बाजार में रिकवरी का दौर भी देखने को मिला। एयरस्ट्राइक की खबर आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 237.63 अंक यानी 0.66 फीसदी और निफ्टी 104.80 अंक यानी 0.96 यानी टूटकर क्रमश: 35,975.75 और 10,775.30 पर खुले थे। इंट्राडे करोबार के दौरान सेंसेक्स 35,714.16 के निचले स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद 260 अंकों की रिकवरी के साथ सेंसेक्स 35,973.71 पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो यह भी 45 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर रहा, जो दिन के 10,729.30 के निचले स्तर से 106 अंक ऊपर है। बुधवार को भी सेंसेक्स 165.12 अंक यानी 0.46 फीसदी और निफ्टी 45.90 अंक 0.42 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 36,138.83 और 10,881.20 पर खुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *