कमिश्नर-कलेक्टरों की 14 को मुख्य सचिव लेंगे बैठक

रायपुर
मुख्य सचिव आर.पी. मंडल 14 नवम्बर को सवेरे 10 बजे से राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

बैठक में धान खरीदी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन और राजस्व विभाग के अंतर्गत शासकीय भूमि का आबंटन, आबादी तथा नजूल पट्टों की भूमि को फ्री-होल्ड करना, नये आबादी पट्टों का वितरण, डायवर्सन प्रकरणों का निपटारण, गिरदावरी एवं फसल उत्पादन तथा राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के संबंध में समीक्षा की जाएगी। साथ ही राज्य के 10 आकांक्षी जिलों, यूथ फेस्टिवल तथा नेशनल ट्राईबल फेस्टिवल की तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी। सुपोषण अभियान, हाट-बाजार स्वास्थ्य योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, वार्ड कार्यालय, स्लम पट्टों का नवीनीकरण तथा वितरण नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना, शासकीय कर्मचारियों के मुख्यालय में निवास तथा कार्यालय में उपलब्धता और आम जनता से मिलने के दिवस का निर्धारण आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *