कमलेश तिवारी हत्याकांड : तीन और हत्यारोपियों पर लगी रासुका

 लखनऊ 
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के ती और आरोपियों फैजान मेम्बर, मोहसिन सलीम शेख और मौलाना मो. जफर सादिक के खिलाफ गुरुवार को रासुका के तहत कार्रवाई की गई। मौलाना जफर कर्नाटक और दो अन्य गुजरात के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी। इन तीनों को रासुका की नोटिस तामील भी करा दी गई। अब इस हत्याकाण्ड में छह लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो चुकी है। 

खुर्शेदबाग में रहने वाले कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 की उनके घर के अंदर ही हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शूटर अहमदाबाद निवासी अशफाक हुसैन, मोईनुद्दीन उर्फ फरीद और पठान रशीद को गुजरात में गिरफ्तार किया गया था। इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने और भागने के बाद शूटरों को शरण देने के आरोप में गुजरात के फैजान मेंबर, मोहसीन सलीम शेख, नागपुर के सैयद आसिम अली, बरेली के कैफी अली, मोहम्मद नावेद, लखीमपुर खीरी निवासी रईस अहमद, बरेली निवासी मोहम्मद आसिफ रजा, फतेहपुर के हरगांव निवासी यूसुफ खान व कर्नाटक के पुरानी हुबली निवासी मौलाना मोहम्मद जफर सादिक कुप्पेलर भी पकड़े गए थे। ये सब जेल में हैं। एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ नाका पुलिस ने रासुका लगाने की संस्तुति की थी। फिर यह फाइल डीएम के यहां भेजी गई थी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *