कमलेश की पत्नी किरन को हत्या की धमकी

लखनऊ
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरन तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कमलेश तिवारी के आवास पर 16 नवंबर को एक पत्र भेजा गया, जिसके जरिए किरन तिवारी को हत्या की धमकी दी गई है। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी समेत पांच लोगों की तस्वीरें हैं। किरन तिवारी ने कहा है कि पत्र में इस बात का भी जिक्र है, इन वरिष्ठ राजनेताओं को भी टारगेट पर रखा गया है। धमकी भरे पत्र के बाद किरन तिवारी ने लखनऊ स्थित नाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

एनबीटी ऑनलाइन ने किरन तिवारी से बात की। उन्होंने धमकी भरे पत्र के मामले में लातूर स्थित मुदखेड़ तालुका के निवासी गणेश नागोराव आप्टे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किरन ने कहा, 'पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा, नरसिंहानंद सरस्वती, वसीम रिजवी की भी तस्वीरें हैं, जिनके लिए पत्र में लिखा गया है कि ये लोग भी निशाने पर हैं। इतना ही नहीं, भेजे गए पत्र में चार अनजान लोगों की तस्वीरें हैं। इनके बारे में पत्र में कहा गया है कि इन्हें अच्छे से पहचान लो क्योंकि यही हत्या को अंजाम देने आएंगे।'

सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग
किरन तिवारी ने कहा, '16 नवंबर को यह पत्र आया था। शाम के वक्त जब हमारे कार्यालय मंत्री सुशील बाजपेयी घर आए तो हमने उन्हें यह पत्र दिखाया। यह पत्र उर्दू में था, जिसकी वजह से हम इसे समझ नहीं पाए। अगले दिन सुशील बाजपेयी ने इस पत्र का अनुवाद हिंदी में कराया। इसके बाद पता चला कि इसमें लिखा है कि जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी उसी तरह मुझे (किरन तिवारी) भी मार दिया जाएगा। फिर हमने मामले की जानकारी नाका पुलिस थाने में दी। मेरे पति की हत्या के बाद मेरी जान को भी ख़तरा है। मुझे भी पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *