कमलनाथ ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप, जरूरी निर्देश भी दिए

भोपाल। कमलनाथ मंत्रिमंडल के गठन के बाद सभी को इंतजार था कि आखिरकार किस मंत्री को कौन से जिले का प्रभार दिया जाएगा। काफी दिनों की अटकलों के बाद कमलनाथ ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। इसमें खास बात ये है कि मंत्रियों को अपने गृह जिलों से दूर रखा गया है। कमलनाथ सरकार ने जिलों का प्रभार सौंपने के साथ ही मंत्रियों को किसान कर्जमाफी, पाला प्रभावित किसानों की सुनवाई के अलावा किसानों और अन्य वर्गों से जुड़े मामलों पर संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी दिए। सरकार कर्जमाफी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर रही है, ऐसे में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इसी योजना को लेकर है। प्रभारी मंत्रियों की सूची इस प्रकार है –

विजय लक्ष्मी साधौ: धार, बड़वानी
सज्जन सिंह वर्मा: उज्जैन खरगौन
हुकुम सिंह कराड़ा: मंदसौर, नीमच
डॉ.गोविन्द सिंह:दतिया, भोपाल
बाला बच्चन: इंदौर
आरिफ अकील: सीहोर, भिंड
बृजेन्द्र सिंह राठौर: सागर, छतरपुर
प्रदीप जायसवाल:सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर
लाखन सिंह यादव: श्योपुर, मुरैना
तुलसीराम सिलावट: खंडवा, बुरहानपुर
गोविन्द सिंह राजपूत:टीकमगढ़, निवाड़ी
 इमरती देवी: गुना
ओमकार सिंह मरकाम:शहडोल, उमरिया
डॉ.प्रभुराम चौधरी: दमोह, पन्ना
प्रियव्रत सिंह: जबलपुर, कटनी
सुखदेव पांसे:छिंदवाड़ा, सिवनी
उमंग सिंघार: ग्वालियर
हर्ष यादव: रायसेन, विदिशा
जयवर्द्धन सिंह:राजगढ़, आगरमालवा,
जीतू पटवारी:शाजापुर, देवास
कमलेश्वर पटेल:बालाघाट, बैतूल
महेन्द्र सिंह सिसोदिया:अशोक नगर
पीसी शर्मा: होशंगाबाद, हरदा
प्रद्युम्न सिंह तोमर:शिवपुरी
सचिन सुभाष यादव:रतलाम
सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल:झाबुआ, अलीराजपुर
तरुण भानोत: नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *